![]() |
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना |
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना :
इस योजना में 6 राज्यों के 763 गांवो के लोगो को मिलेंगा। Property के मालिकों को मिलेंगी सहूलियत , प्रधानमंत्री मोदी जी ने २४ अप्रैल २०२० को इस योजना की घोसणा की थी। इस योजना पूरा होने में २०२० – २०२४ समय लगेगा , इस योजना के तहत मलिकों को उनकी सम्पति के मालिकाना हक़ के रिकार्ड्स से जुड़े कार्ड उपलब्थ करआये जायेंगे। इस योजना में मध्यप्रदेश के 44 गांव इस योजना में जुड़े गए हे। इस योजना आधार शीला मध्यप्रदेश के हरदा जिले से रखी गई थी।
प्रधानमंत्री जी ने 11 अक्टूबर 2020 रविववार को इस स्वामित्व योजना का शुभांरभ रविवार को किया PM ने बटन दबाते ही देश भर में करीब १ लाख ग्रामीण किसानो वासियो के प्रॉपर्टी के मालिकों को एक SMS जाएगा उसमे एक Link मिलेंगी इस पर Click करके आप आपका कार्ड Download कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के फायदे जाने :
प्रॉपर्टी के मालिक को उसका मालिकाना हक़ आसानी से मिलेगा, एक बार प्रॉपर्टी कितनी हे तय होने पर उस के दाम भी आसानी से तय हो जायेगा, जमीन विवाद कम होंगे। बैंक से लोन आसानी से मिलेगा।